- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- सीमा हैदर के पति सचिन की गोली मारकर...
फर्जी खबर: सीमा हैदर के पति सचिन की गोली मारकर हत्या? जानें इस वायरल वीडियो का सच
डिजिटल डेस्क, भोपाल। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से आई सीमा हैदर हमेशा सुर्खियों में बनी रही हैं। कभी अपने प्रेमी सचिन को लेकर तो कभी भारत के प्रति देश प्रेम और कभी त्योहारों पर पूजा-पाठ को लेकर। लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने हर किसी को चौंका दिया है। दरअसल, इस वीडियो में सीमा हैदर के पति सचिन की मौत का दावा किया जा रहा है।
वायरल वीडियो में सीमा हैदर फूट-फूटकर रोती नजर आ रही है। वहीं सचिन की फोटो पर फूलमाला भी चढ़ी नजर आ रही है। क्या सोशल मीडिया पर सचिन मीणा की मौत का यह वायल वीडियो सच है या सिर्फ भ्रामक? आइए जानते हैं...
क्या है वीडियो में?
वायरल वीडियो में पाकिस्तान से आई सीमा हैदर फूट-फूटकर रोती हुई नजर आ रही है। वहीं सचिन की तस्वीर पर फूल की माला चढ़ी है, साथ ही वीडियो में एक चिता भी दिखाई देती है। वीडियो को फेसबुक पर शेयर करते हुए लिखा- गोली लगने से हुई सचिन की मौत। इस वीडियो में सचिन के घरवालों के अलावा कुछ पुलिसवाले और आमलोग भी मायूस नजर आ रहे हैं।
वीडियो में मौत का दावा
वीडियो को शेयर किए जाने के बाद इस पर कई यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। जिसमें से एक ने लिखा- सीमा हैदर के पति सचिन का किसी ने खून कर दिया है। वहीं दूसरे ने लिखासीमा हैदर के पति सचिन का किसी ने खून कर दिया है। जरूर सीमा ने ही सचिन aको मरवाया होगा! इसके जवाब में एक अन्य यूजर ने लिखा-पाकिस्तानियों से भला और उम्मीद भी क्या की जा सकती है।
पड़ताल
भास्कर हिन्दी की टीम ने जब वायरल वीडियो की पड़ताल की तो पता चला, इस वीडियो को अलग-अलग फोटो और वीडियो का इस्तेमाल कर तैयार किया गया है। वीडियो में 2016 में उरी में हुए हादसे की कुछ तस्वीरों का यूज किया गया है। जहां 17 जवान शहीद हो गए थे, जिसके बाद यहां काफी सारे पुलिस के जवान इकट्ठा हुए थे। वहीं दूसरी तस्वीर को एक उद्यमी जयपाल पुनिया के अंतिम संस्कार की हैं, जिसकी मई 2022 में हत्या कर दी गई थी। यहां से कुछ मायूस लोगों को दिखाया गया है। इसके अलावा कुछ भीड़ और वाहनों को वीडियो में दिखाया गया है, जिसमें तमिलनाडु की नंबर प्लेट नजर आ रही हैं यानि कि ये दृश्य तमिलनाडु की किन्हीं घटनाओं से लिया गया है।
इसके अलावा वीडियो में रोते हुए सीमा हैदर का वीडियो टीवी-9 भारतवर्ष की जुलाई महीने की रिपोर्ट से शामिल किया गया है। जिसमें सीमा कहती है कि, वो पाकिस्तान वापस नहीं जाना चाहती हैं। इसके अलवा वायारल वीडियो के अंत में भी यह बताया गया है कि, इस तरह की कोई घटना सचिन के साथ नहीं हुई है।
निष्कर्स
इस पड़ताल से यह चता चलता है कि, सीमा हैदर के पति सचिन मीणा की हत्या का यह वीडियो फर्जी है। जिसे सिर्फ भ्रम फैलाने के उद्देश्य से तैयार किया गया है।
Created On :   25 Nov 2023 2:51 PM IST